जय श्री महाकाल जय भैरव पंडित सार्थक शर्मा ( सार्थक गुरु जी ) वर्तमान समय में उज्जैन अवंतिका तीर्थ में यजमान के कल्याण के लिये एवं कुंडली में नवग्रह जनित दोषों के निवारण के लिए मंगलनाथ मंदिर , अंगारेश्वर महादेव मंदिर , विक्रांत भैरव मंदिर , महाकाल मंदिर काल भैरव मंदिर एवं अन्य मंदिरों में पूजन अनुष्ठान करवाते है सार्थक गुरु जी ने 4 वर्ष की आयु में ही कर्मकांड की शिक्षा का प्रारम्भ कर दिया था गुरु जी को लगभग 14 से 15वर्षों का अनुभव है इतने वर्षों के अनुभव के कारण गुरु जी यजमान की समस्या का शीघ्र ही समाधान करते है एवं गुरु जी की कर्मकांड की शिक्षा ब्रह्म गायत्री मंदिर उर्दूपुरा उज्जैन से पूर्ण हुई है पंडित जी द्वारा मंगल भात पूजन , काल सर्प दोष शांति , ग्रहण दोष शांति , गुरु चांडाल दोष शांति , कुंभ विवाह , अर्क विवाह , नवग्रह शांति , महामृत्युंजय जप अनुष्ठान आदि अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न करवाए जाते है धन्यवाद जय सीता राम